श्रेष्ठ समाधान चमत्कारिक परिणाम

ब्राह्राण वर्ण का पुखराज सफेद , क्षत्रिय वर्ण का गुलाबी , वैष्य वर्ण का पीला , और शूद्र वर्ण का श्याम आभायुक्त होता है । चिकना , चमकदार , पानीदार , और अच्छे रंग का पुखराज शुभ होता है । यह धन - धान्य , बुद्धि - बल , ज्ञान , सम्पतित आयु और यश प्रदान करता है । वश की वृद्धि करता है । यह भूत प्रेत की बाधा से रक्षा करता है । ऐसा विश्वास है कि कन्या में विवाह बाधा पड़ रही हो, तो पुखराज धारण करने से उसे शीघ्र उपयुक्त वर प्राप्त हो जाता है ।

दोषी रत्न अनेक प्रकार के कष्ट देता है । चीर वाले रत्न से चोर का भय रहता है । सुन्न रत्न से बन्धु जन से बैर होता है । दूधक शरीर को चोट पहुँचाने वाला होता है । अभ्रकी रोग - कारक होता है । जालदार पेट में व्याधियाँ उत्पन्न करता है । श्याम और सफेद बिन्दु वाला पशुओं के लिये हानिप्रद होता है । लाल बिन्दु वाला धननाशक होता हैं । गडढ़े वाला और छींटे वाला पुखराज चिन्ता और शोक देता है ।

पुखराज बृहस्पति का रत्न है ।
Order Now